देश में कर के चोरी में आई कमी, GST संग्रह में रिकॉर्ड वृद्धि

सरकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस बार यानी अप्रैल 2022 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 20 फीसदी अधिक GST में रेकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। अप्रैल 2022 में माल एवं सेवा कर का कुल संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये का हुआ है।

वित्त मंत्रालय इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि कर अनुपालन में सुधार से जीएसटी कलेक्शन आंकड़ा बेहतर हुआ है। अप्रैल 2022 में 1.06 करोड़ लोगों ने जीएसटी फाइल किया है, जबकि वहीं अप्रैल 2021 के मुकाबले इस बार 20 फीसदी ज्यादा कलेक्शन हुआ है। अप्रैल 2021 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1.42 लाख करोड़ रुपये का था।

मंत्रालय ने प्राप्त राजस्व का विवरण देते हुए कहा कि अपैल महीने में 1,67,540 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ, जिसमें सीजएसटी का हिस्सा 33,159 करोड़ रुपये, एसजीएसटी का हिस्सा 41,793 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी का हिस्सा 81,939 करोड़ रुपये रहा।

एकीकृत जीएसटी कुल हिस्से में से 36,507 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात से जुटाए गए। बचा हिस्सा 10,649 करोड़ रुपये सेस से जुटाया गया।

जीएसटी में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष के जीएसटी में 20 फीसदी का इजाफा का मूल कारण को मंत्रालय जीएसटी अनुपालन के स्तर में सुधार मान रहा है। कर प्रशासन ने इस बारे में कई उपाय किए हैं, जिनके सकारात्मक नतीजे देखने को मिल रहे हैं।

LIVE TV