
रिपोर्ट- अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर। 320 रुपये के लिये एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। मृतक के भाई की तहरीर पर पाँच लोगो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना तुलसीपुर थाना क्षेत्र के इटावा चौराहे की है। इसी थाना क्षेत्र के मध्यनगरी गाँव के रहने वाले युवक पिन्टू वर्मा पर डब्बा बन्द पानी सप्लाई करने वाले रईस का 320 रुपये बकाया था। शनिवार की शाम इटवा चौराहे पर इसी रुपये को लेकर पिन्टू वर्मा और रईस के बेटे इबरार से कहासुनी हुई। इबरार वहाँ से चला गया फिर लगभग एक दर्जन लोगो के साथ इटवा चौराहे पर पहुँचा और पिन्टू वर्मा को पीटना शुरु कर दिया।
यह भी पढ़े: माल्या के खिलाफ एलओसी में बदलाव किसी अधिकारी ने नहीं किया : CBI
लोगो की पिटाई से पिन्टू वर्मा जान बचाकर खेत में भागा और एक मचान पर चढ गया। मचान पर ही उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मृतक के भाई गुड्डू वर्मा की तहरीर पर पाँच लोग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।





