
रिपोर्ट- अक्षय कुमार शर्मा
बहराइच। खबर बहराइच से है जहाँ पर आज हुज़ूरपुर के हरिहरपुर रैकवारी के समीप बहने वाली नहर किनारे एक दुर्लभ प्रजाति की मृत डॉल्फिन मिलने से हड़कंप मच गया। दुर्लभ प्रजाति की डॉल्फिन का शव देखने को लोगों की भीड़ लग गयी। आस पास के लोगों ने जब इसकी जानकारी वन विभाग को दी तब मौके पर कैसरगंज के वन दरोगा जहीरूद्दीन के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डॉल्फिन के शव को कब्जे में लेकर जिला पशु चिकित्सालय बहराइच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आज हुजूरपुर के हरिहरपुर रैकवारी के पास एक नहर के किनारे लगभग 200 किलो की दुर्लभ प्रजाति की मृत डॉल्फिन मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने पहली बार इस प्रकार की विचित्र मछली देखी जो लोगों में कौतुहल का केन्द्र बन गयी। दुर्लभ प्रजाति की डाल्फिन का शव देखने को आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
जब किसी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी तब मौके पर पहुँची फॉरेस्ट टीम ने विशालकाय डॉल्फिन के शव को कब्जे में लेकर वाहन द्वारा जिला पशु चिकित्सालय बहराइच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़े: कुंभ की तैयारी पर महंथो ने की चर्चा, अखाड़ा परिषद सरकार के काम से नहीं है खुश
बहराइच के डीएफओ आर पी सिंह ने बताया की यह डॉल्फिन तरबगंज शाखा की नहर से बहकर यहाँ तक आयी है और पोस्टमॉर्टम में डॉल्फिन के शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट नहीं मिली है इससे यह लगता है की डॉल्फिन की नदी से नहर में आते समय अंदरूनी चोटे लगने से मृत्यु हो गयी और यह बहकर यहाँ तक आ गयी। फिलहाल डॉल्फिन की लाश का पोस्टमार्टम करने के बाद वन विभाग की टीम द्वारा उसे जला दिया गया है।