एजेन्सी/फर्रुखाबाद के हुल्लापुर चौराहे पर डी सी एम व ट्रैक्टर की भिड़न्त में हरदोई निवासी चालक पवन पुत्र किशन लाल की लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद मे मौत हो गई।घटना देर रात्रि की है।डी सी एम चालक जलालाबाद से सामान उतारकर वापस हरदोई जा रहा था।घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।