
मोहनलालगंज के टिकरा गांव में रविवार को हुई ह्रदयविदारक घटना में 55 वर्षीय किसान सुनील द्विवेदी ने बेटी डोली उठने से पहले ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जहां घर में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गयीं। वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

सुनील द्विवेदी किसानी करते थे। रविवार शाम को उनकी बेटी की बारात आनी थी। घर के सभी लोग बारात के स्वागत के लिए भंडारखाने से लेकर जनवासे की व्यवस्थाओं की तैयारी में लगे थे। सुनील करीब नौ बजे तक नहीं दिखे तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की। इस बीच घर के पीछे पशुवाड़े में कुंडे से गमछे के सहारे सुनील को फंदे पर लटका देख चीख-पुकार मच गई। आनन फानन रिश्तेदारों और घरवालों ने सुनील को फंदे से उतारा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यूपी में नहीं थम रहा लव जिहाद का मामला, सलमान बना श्याम, फिर अपहरण कर किया निकाह