खतरनाक है न्यूजपेपर पर रखकर खाना खाना, हो सकती हैं यह बीमारियां

अगर आप कुछ भी खाने खाने के लिए न्यूजपेपर का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। अक्सर दुकानदार खाने की चीज़ों को अखबार में लपेटकर देते हैं। समोसे,जलेब जैसे सामान तो अक्सर न्यूजपेपर में ही लपेटकर मिलते हैं। जबकि यह हमारी सेहत के ले हानिकारक हो सकता है। आज हम आपको यहीं बताने जा है कि आपकी रोज़मर्रा की कुछ आदतों से आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है।

बीमारियां

अखबार की स्याही है हानिकारक

अखबार की छपाई में इस्तेमाल होने वाली स्याही कई हानिकारक रंगों से मिलकर बनती है। इस स्याही में इस्तेमाल होने वाले केमिकल जैसे डाई आइसोब्यूटाइल फटालेट, डाइएन आईसोब्यूटाइलेट हैं इन्हीं सब से मिलकर स्याही तैयार की जाती है। जब आप इस स्याही पर रखकर कुछ खाते हैं तो यह आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचाते हैं।

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2018: जानें महत्व और पूजा के विधि-विधान

गर्म खानों से करें परहेज

लोगों को नाश्ते में गर्मागरम पकवान खाने का काफी शौक होता है। ऐसे में लोग अखबार पर रखें खाने को तुरंत खाने की कोशिस करते हैं। FASSI ने इस संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज की जिसमें यह खासतौर पर बताया गया है कि अखबार पर खाना खाना हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक है।

बीमारियां

सावधानी

अखबार में खाना खाने की परंपरा सिर्फ दुकानों में ही नहीं बल्कि घर में भी लोग अखबार पर ही खाना खाते हैं। ऐसा करना हमारी सेहत के लिए काफी हानिकारक है।

न्यूजपेपर पर खाना खाने से उसपर लगी स्याही खाने के साथ आपके पेट में जाती है जो आपके स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है।

न्यूपेपर पर कुछ रखकर खाना नहीं खाना चाहिए।

खासतौर से न्यूजपेपर पर तेल युक्त खाना नहीं खाना चाहिए।

न्यूजपेपर पर गर्मागरम खाना नहीं खाना चाहिए।

LIVE TV