ओछी राजनीति का शिकार हुए भगवान हनुमान, यहां तोड़ी गई प्रतिमा

लखनऊ। पूरे देश में एक के बाद एक मूर्तियों को नुकसान पहुँचाने का सिलसिला थमता नहीं दिखायी दे रहा है। अभी त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़ने का मामला थमा भी नहीं था कि एक नया मामला सामने आया है। पहले तो मशहूर हस्तियों और राजनेताओं की मूर्तियों को निशाना बनाया जा रहा था। मगर हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिए भगवान हनुमान की मूर्ति को नुकसान पहूँचाया गया है।

हनुमान

मामला उत्तरप्रदेश के बलिया जिले से सामने आया है जहां कुछ अज्ञात लोगों ने भगवान हनुमान की प्रतिमा को तोड़ दिया।

घटना के संबंध में नगर थाना के प्रभारी राम दिनेश तिवारी ने कहा कि खरूआव ग्राम में बुधवार को भगवान हनुमान की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने नुकसान पहुँचाने की कोशिश की। इसके साथ ही प्रतिमा पर एक पोस्टर भी चिपका हुआ पाया गया।

यह भी पढ़ें :-मूर्तियां तोड़ने वालों से खफा हुए योगी, कहा- वो सजा देंगे कि…

पुलिस ने इस मामले में ग्राम के प्रधान दुष्यंत सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक पूरे मामले में किसी के गिरफ़्तारी होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें :-अखिलेश ने काटा दिग्गज नेताओं का पत्ता, जया बच्चन को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

बता दें कि ग्रामीणों ने खेत में ही एक बन्दर की मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार करके भगवान हनुमान की प्रतिमा की स्थापना की थी। तभी से लोगों की भावनायें इससे जुडी हुई हैं। लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने इसे तोड़कर माहौल को ख़राब करने की कोशिश की है।

LIVE TV