अखिलेश ने काटा दिग्गज नेताओं का पत्ता, जया बच्चन को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं का पत्ता काटते हुए जया बच्चन को एक फिर राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है। मौजूदा समय में सपा के छह राज्यसभा सांसद है। पार्टी के पास केवल 47 वोट हैं, जिससे वह केवल एक ही नेता को संसद भेज सकता है।

जया बच्चन

समाजवादी पार्टी के इस फैसले के बाद पार्टी के बड़े नेता नरेश अग्रवाल और किरणमय नंदा के अरमानों पर पानी फिर गया है। दरअसल समाजवादी पार्टी के छह राज्य सभा सांसद है। जो इस बार रिटायर हो जायेंगे। छह नेताओ की इस लिस्ट में किरणमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, मुनव्वर सलीम और आलोक तिवारी के नाम शामिल हैं। जिसमें से केवल जया बच्चन को फिर से राज्य सभा भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें:- कर्नाटक : दिनदहाड़े लोकायुक्त पर हमला, ऑफिस में घुसकर चाकुओं से गोदा

गौरतलब है कि मुलायम सिंह के करीबी माने जाने वाले दर्शन सिंह यादव का पत्ता पहले ही कट चुका था। वहीँ  मुनव्वर सलीम, आजम खान के करीबी माने जाते हैं। इनके भी अरमानों पर अखिलेश यादव ने पानी फेर दिया है।

सपा के पास सिर्फ 47 वोट हैं, अखिलेश यादव सिर्फ एक नेता को ही संसद भेज सकते है। बाकी के वोट  बीएसपी उम्मीदवार को गठबंधन के तहत दिए जायेंगे।

यह भी पढ़ें:-सरेंडर के लिए अंडरनवर्ल्ड डॉन ने रखी शर्त, जो पूरी न कर पाएगी भारत सरकार!

बता दें मायावती ने इटावा जिले से 2007 में बीएसपी की टिकट से विधानसभा पहुंचे पूर्व विधायक भीमराव आंबेडकर को पार्टी ने राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है। मायावती ने अपने भाई आनंद को राज्यसभा भेजे जाने के बारे में उठ रही अफवाहों को भी खत्म कर दिया। पूर्व विधायक भीमराव आंबेडकर को पार्टी का वफादार और जमीनी कार्यकर्ता माना जाता है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV