रुद्रपुर की सिंह कालोनी में बंधक बनाकर डकैती
रिपोर्ट-तापस कुमार विश्वास
रुद्रपुर। रुद्रपुर सिंह कालोनी में लाखों की लूट और गंगापुर में मर्डर के बाद डकैती का पुलिस अभी खुलासा में उलझी पुलिस के लिए चोरो ने भी बड़ी चुनौती दे दी है। चोरों ने पुलिस के गश्त को चुनौती देते हुए गल्ला मंडी में सेनेटरी गोदाम से लाखों की टोटियां ओराण्य सामान चुरा लिया। घटना की जानकारी मिलाने पर पुलिस ने मौके का मुआयना कर गोदाम स्वामी के तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुक़दमा लिखकर अपनी जांच शुरू कर मौके पर सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है ।
कन्हैया खंडेलवाल की गल्ला मंडी में गोपाल एजेंसीज नाम से सेनेटरी टाइल्स और मार्बल की दुकान है। भवन के प्रथम तले पर कन्हैया जी का परिवार रहता है और निचे ग्राउंड फोलर में दुकान है। खंडेलवाल के घर के बगल में दो मंजिला मकान निर्माधीन है।
निर्माधीन मकान की दो मंजिल छत पर टोटियों के पैकेट देख श्रमिकों ने अपने मालिकों को सूचना दी। निर्माधीन मकान के मालिक बिखरे पैकेटों को देखकर खण्डेवाल को जानकरी दी, जिसपर खण्डेवाल ने गोदाम पहुंचे तो गोदाम का दरवाजा खुला मिला और गोदाम से करीब 8 से 10 लाख का सामान गायब मिला ।
यह भी पढ़े: प्रदेश की सियासत में फिर से धाक जमाने के लिए तैयार बसपा, मुस्लिम नेता बनेगा ट्रंप कार्ड
रुद्रपुर पुलिस सिंह कालोनी में हुई लूट, उसके बाद शर्वेश्वरी एन्क्लेव में डकैती और हत्या की वारदात को सुलझाने में जुटी है । वहीं चोरों ने इसका फायदा उठाकर सेनेटरी गोदाम से लाखो का माल पर अपना हाथ साफ कर दिया ।जब की यह स्थिति तब है की सीओ सिटी ने सभी दरोगा और कांस्टेबलों के पेंच कसते हुए रात में गश्त में कोताही न बरतने के निर्देश दिए थे। फिलहाल जो भी हो पहले लूट फिर डैकेती और मदर कांड और अब लाखो की चोरी ने पुलिस की मुस्किलें बड़ा दी है। इस लिए पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है।