प्रदेश की सियासत में फिर से धाक जमाने के लिए तैयार बसपा, मुस्लिम नेता बनेगा ट्रंप कार्ड

रिपोर्ट- वीनीत त्यागी

रुड़की। प्रदेश की सियासत में हाशिये पर पहुंच चुकी बहुजन समाज पार्टी सूबे में एक बार फिर अपना वजूद कायम करने के लिए लगातार प्रयासरत है। किसी जमाने में बसपा के हरिद्वार जिले में सात विधायक होते थे लेकिन आज के समय में पार्टी के पास अपना कोई भी विधायक नहीं है।

बसपा

नई रणनीति के तहत उत्तराखंड में पार्टी हाईकमान अपना कुनबा बढ़ाने में जुट गया है। दरअसल रुड़की में बसपा से निष्कासित पूर्व विधायक मोहम्मद शहज़ाद की दो साल बाद वापसी से हरिद्वार जिले में नए राजनीतिक समीकरण बन सकते हैं क्योंकि बसपा के पास उत्तराखंड में कोई भी मुस्लिम चेहरा नही था। जिसके लिए मोहम्मद  शहज़ाद का नाम बसपा के साथ जुड़ना बेहद जरूरी था। शहज़ाद  को पार्टी में लेना भी बसपा की मजबूरी थी जिसके चलते मोहम्मद शहज़ाद की बसपा में वापसी से पार्टी को नया बल मिलेगा।

यह भी पढ़े: सीएम योगी ने की दलितों-पिछड़ो के लिए आरक्षण की पैरवी, घबराया विपक्षी खेमा

मोहम्मद शहज़ाद को हरिद्वार लोकसभा सीट पर पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। शहज़ाद को हरिद्वार जिले का जॉन कोर्डिनेटर बनाया गया है अब देखना यह होगा  कि मोहम्मद शहज़ाद नगर निकाय और लोकसभा चुनाव में अपना कितना जादू लोगों पर छोड़ पाते हैं।

LIVE TV