प्ले स्कूल में घुस कर दबंगों ने लहराई बंदूके, पुलिस दे रही मजाकिया जवाब

रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली। रायबरेली में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं आए दिन मारपीट और फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर का है जहां शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक प्ले ग्रुप स्कूल के अंदर 2 दर्जन से अधिक दबंग असलहा लहराते हुए घुस गए और पहले स्कूल के अंदर जमकर तोड़फोड़ की उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फरार हो गया। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है दिनदहाड़े हुई इस घटना के बारे में अब पुलिस रटा-रटाया जवाब दे रही है।

hamla

दरअसल रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र में इंदिरा नगर स्थित इस प्ले ग्रुप स्कूल के संचालक ने 2 माह की छुट्टी के दौरान एक कोचिंग संचालक को स्कूल किराए पर दे दिया था। अब जब स्कूल का समय आया तो कोचिंग संचालक ने प्ले ग्रुप स्कूल संचालिका को किराया नहीं दिया जिसको लेकर गुरुवार को दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद कोचिंग संचालक शुक्रवार को स्कूल परिसर में अपने 2 दर्जन से अधिक साथियों के साथ घुसा और जमकर तोड़फोड़ की।

उसके बाद कई राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए वही स्कूल की प्रिंसिपल की माने तो 2 दर्जन से अधिक हमलावर अचानक स्कूल परिसर में घुसे और जमकर तोड़फोड़ करने के बाद फायरिंग की दहशत के दौरान बच्चों की चीख पुकार सुन कर के सभी बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया।

यह भी पढ़े: SC के फैंसले बाद ऐक्शन में केजरीवाल, ‘डोर स्टेप डिलीवरी’ योजना को दी मंजूरी

दिनदहाड़े प्ले ग्रुप स्कूल में काफी समय तक तोड़फोड़ और फायरिंग होती रही लेकिन पुलिस को  खबर तक नहीं लगी। घटना के बाद पहुंचे शहर कोतवाल अब कह रहे हैं कि कुछ लोगों ने प्ले ग्रुप स्कूल के अंदर किरायेदारी को लेकर विवाद के दौरान तोड़फोड़ की इसके साथ ही फायरिंग की है तहरीर मिलने के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV