ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे कांवड़ियों को दबंगो ने जमकर पीटा

रिपोर्ट- दिलीप कटियार

फर्रुखाबाद। ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे कांवड़ियों के साथ कुछ दबंगो  ने जमकर पिटाई कर दी जिससे कई लोग जख्मी हो गये| उन्होंने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है|इनमे से दो की हालत अधिक गंभीर होने पर प्राइवेट अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। कई कांवड़ियों ने ट्रेक्टर के नीचे घुसकर जान बचाई। काफी  देर बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल ले कर आयी। हमलावरों की संख्या 50 से अधिक थी और घटना के बाद सभी फरार हो गए हैं।

कांवड़िए

थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के हथियापुर के निकट से गुजर रहे कांवड़ियों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया| जिसमे तकरीबन आधा दर्जन कांवड़ियों को गम्भीर चोट लगी| घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| सभी घायलों को उपचार हेतु 108 से लोहिया अस्पताल भेजा| जहां जनपद एटा के बादाम सिंह, अवनीश पुत्र रणधीर, श्याम सिंह पुत्र अशोक,बाशु पुत्र कृपाल, सुरजीत पुत्र अशोक, सुजीत पुत्र पेशकार, मोनू पुत्र कृपाल, सुबोध, सुदेश पुत्र जबाहर लाल सहित लगभग डेढ़ दर्जन कांवड़ियों को लोहिया अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया|

यह भी पढ़े: युवा व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली, वारदात को अंजाम देकर लहराया तमंचा

बताया जा रहा है कि थाना नवाबगंज के नगला बेग के निकट ट्रैक्टर निकलने को लेकर विवाद हो गया था| जिसके बाद हमलावरों ने कांवड़ियों को हथियापुर के निकट घेर लिया और जमकर मारपीट कर दी| घायल कांवड़ियों ने नकदी व मोबाइल लूट लिये जाने का आरोप भी लगाया है| जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ राज किशोर ने बताया कि जिला अस्पताल में 11 कांवड़ियों का इलाज चल रहा है। कई कांवड़ियों को हालत गंभीर होने पर प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

LIVE TV