Cyclone Yaas: ताउते के बाद अम्फान जैसी तबाही के बन रहे आसार, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद कई राज्य एलर्ट

बीते दिनों देश के कई तटीय इलाकों में ताउते तूफान ने ताबाही मचा दी। इस चक्रवाती तूफान ने महाराष्ट्र समेत गुजरात में भारी नुकसान पहुंचाया। ये दोनों राज्य अभी उबर ही रहे थे कि इस दौरान एक और तूफान का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमसी) ने जानकारी देते हुए बताया कि ताउते के बाद ‘चक्रवात यास’ के 26-27 मई को पूर्वी तट पर पहुंचने का अनुमान है। चिंता की बात तो यह है कि विभाग ने इस तूफान की तुलना अम्फान से करते हुए चेतावनी दी है। विभाग की माने तो यह तूफान अम्फान के जैसी तबाही मचा सकता है।

भारतीय मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई चक्रवात यास को लेकर चेतावनी के बाद पश्चिम बंगाल सरकार और ओडिशा सरकार ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इससे निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें। इसके अतिरिक्ति जानकारी देते हुए विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि त्तर अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में 22 मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो इसके बाद के 72 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है और 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है।

LIVE TV