CWC की बैठक में लिया गया फैसला, नए कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मई में होंगे चुनाव

कांग्रेस पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति(CWC) की शुक्रवार को दिल्ली पार्टी कार्यालय में एक अहम बैठक हुई। यह बैठक डिजिटल तरीके से हुई। सूत्रों के अनुसार बैठक में निर्धारित हुआ कि नए कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मई में चुनाव हो सकते हैं। फिलहाल इस बीच सोनिया गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

बैठक में अर्नब गोस्वामी की कथित व्हाट्सऐप चैट का हवाला देते हुए सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि दूसरों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटने वाले अब पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं। सोनिया ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से समझौता किया गया। वहीं सरकार अभी भी इस पर चुप्पी साधे हुए है। वहीं इस दौरान अर्थव्यवस्था पर भी सरकार पर हमला बोला गया। सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार निजीकरण को लेकर काफी हड़बड़ी में है।

LIVE TV