रॉयल एनफील्ड क्लासिक को ग्राहकों ने लिया हाथोंहाथ, 3 मिनट में बिकीं 250 यूनिट

रॉयल एनफील्ड बाइक का दम उसके दीवानों को अपनी ओर खींच ही लेता है। अब आप ही सोचिए कि जब कंपनी की नई बाइक की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई तो उसे कैसा रिस्‍पांस मिला होगा। हम जो आंकड़े पेश करने जा रहे हैं, उनसे आपको इस दीवानगी का खुद ब खुद अंदाजा हो जाएगा।

royal_enfield_classic_5004

रॉयल एनफील्ड Classic 500 Pegasus Edition

रॉयल एनफील्ड ने अपनी हाल ही में लांच बाइक क्‍लासिक 500 पेगासस की भारत में बिक्री की घोषणा की थी। इस बाइक बिक्री 25 जुलाई को ऑनलाइन की गई थी। आपको जानकर हैरत होगी कि सिर्फ 178 सेकेंड यानी 3 मिनट से भी कम समय में सभी 250 बाइक बिक गईं।

रॉयल एनफील्ड ने पूरी दुनिया में बेचने के लिए क्‍लासिक 500 पेगासस की सिर्फ 1000 बाइक ही बनाई हैं। इनमें से सिर्फ 250 यूनिट भारत में बिक्री के लिए पेश की गई थीं। कंपनी ने क्‍लासिक 500 को आधार बनाकर विंटेज टच वाला पेगासस एडिशन तैयार किया है।

यह भी पढ़ें: जीप के शौकीन हैं तो घर लाएं महिंद्रा थार, हर तरह से है बेहतरीन

इस बाइक में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है, बल्‍कि कई कॉस्‍मेटिक बदलावों के साथ इसे लांच किया गया है। कंपनी का कहना है कि दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान इस्‍तेमाल हुई फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिल से प्रेरित होकर यह लिमिटेड एडिशन पेश किया गया है।

उपलब्ध रंग –

भारत में इस बाइक का सिर्फ सर्विस ब्राउन कलर ही बेचा जाएगा। इस बाइक में कस्टमर्स को मिलिट्री इंस्पायर्ड कैनवस पेनिअर्स, पेगासस लोगो और पेगासस लिखा हुआ हेल्मेट व टी-शर्ट दिया जाएगा। बाइक की टंकी पर यूनीक सीरीज का नंबर लगाया गया है। रॉयल एनफील्ड के पास असली फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकल कंपनी के आधिकारिक कलेक्शन में रखी हुई है।

कंपनी ने इस मोटरसाइकल का उत्पादन अपनी ब्रिटेन स्थित अंडरग्राउंड फेसिलिटी में दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान किया था। कंपनी की इस लिमिटेड एडिशन बाइक की सिर्फ 190 यूनिट ब्रिटेन में बेची जाएंगी।

यह भी पढ़ें:  मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट स्प्लैश कई रंगों के साथ भारत में लांच

क्या है कीमत और खासियत – इस बाइक में कंपनी ने समान 499cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 5250 rpm पर 27.2 bhp पावर और 4000 rpm पर 41.3 nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने बाइक का चेसिस, ब्रेक्स और टायर्स स्टैंडर्ड मॉडल से लिए हैं और इसका भार 194 kg है।

दोनों बाइक्स में ब्राउन हैंडलबार ग्रिप्स, एयरफिल्टर के दोनों तरफ लैदर स्ट्रैप और ब्रास बकल, ब्लैक सायलेंसर और ऐसे ही कई चीजें दी हैं। रॉयल एनफील्ड Classic 500 Pegasus Edition की कीमत महाराष्ट्र में 2.49 लाख रुपए है जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 2.40 लाख रूपये है।

LIVE TV