CTET 2022 Notification : CTET का नोटिफिकेशन जल्द, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

( माही )

CTET यानि कॉमन टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट उन अभ्यर्थियों को देना पड़ता हैं जिन्हें केंद्रीय विद्यालय और नवोदय में टीचर बनना चाहते हैं। यह परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती हैं। इस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई करता है और जल्द ही सीटेट का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। इसी महीने इसके लिए आवेदन शुरू होने की उम्मीद है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए ctet.nic.in से जुड़े रहें।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका नोटिफिकेशन 15 मई तक जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.
  • सीटेट का फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फॉर्म की फीस भरें और फाइनल सबमिट करें.
  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

प्राइमरी और जूनियर के लिए होती है यह परीक्षा
सीबीएसई उन लोगों के लिए सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है, जो कक्षा 1-8 से पढ़ाना चाहते हैं। CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2. सीटेट का पेपर 1 उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है, जो कक्षा 1-5 तक पढ़ाने के योग्य होते हैं और इसके लिए उनके पास जरूरी डिप्लोमा होता है. पेपर 2 उनके लिए है, जो कक्षा 6-8 तक पढ़ाना चाहते हैं और उनके पास जरूरी डिग्री है। जो अभ्यर्थी कक्षा 1-8 को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर में हिस्सा लेने की छूट होती है।

LIVE TV