Cryptocurrency पर बैन की तैयारी, ज्यादातर में देखी गई भारी गिरावट

भारत सरकार क्रिप्टो करेंसी(Cryptocurrency) पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी निजी क्रिप्टोकरेंसीज को बैन किया जा सकता है। इसको लेकर सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में बिल लेकर आ रही है। यह खबरें सामने आने के साथ ही मंगलवार को सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी धड़ाम हो गईं। ज्यादातर में 15 फीसदी से भी अधिक की गिरावट देखी गई।

आपको बता दें कि बिटकॉइन में 15 फीसदी, Ethereum में 12 फीसदी, Tether में 6 फीसदी और यूएसडी कॉइन में 8 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। बात अगर भारत की हो तो बिटकॉइन 15 फीसदी गिरकर 40,28,000 रुपए तक पहुंच गया है। जबकि एथरम 3,05,114 रुपए, टीथर की कीम 76 रुपए और कारडानों की कीमत 137 रुपए पहुंच गई है।

रिपोर्टस के अनुसार सभी क्रिप्टो करेंसी(Cryptocurrency) पर पाबंदी के लिए सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में द क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल 2021 लाएगी।

LIVE TV