CRPF की 70 कंपनियां बिहार पहुंचीं, समस्तीपुर डीएम का ट्रांसफर

बिहार में तीसरे चरण के तहत पांच सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को कुल 30 नामांकन पत्र दाखिल किए गए जबकि पांच सीटों पर चौथे चरण के चुनाव के लिए कोई भी पर्चा दाखिल नहीं हुआ।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि झंझारपुर, सुपौल, अररिया, खगड़िया और मधेपुरा की पांच लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए आज 30 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

उन्होंने कहा कि खगड़िया के लिए दस नामांकन पत्र, अररिया और मधेपुरा के लिए छह-छह पर्चे दाखिल किए गए, जबकि झंझारपुर के लिए पांच और सुपौल सीट के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

तीसरे चरण के लिए आज पर्चा दाखिल करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में दिग्गज समाजवादी नेता और मधेपुरा से राजद प्रत्याशी शरद यादव, जदयू के दिनेश चंद्र यादव, खगड़िया से लोजपा के चौधरी महबूब अली कैसर और झंझारपुर से जदयू के रामप्रीत मंडल शामिल हैं ।

चौथे चरण के चुनाव के लिए दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर की पांच सीटों के लिए आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।

संजय ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं, जिसके लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की लगभग 70 कंपनियां पहुंच चुकी हैं। राज्य में पहले और दूसरे चरण में मतदान के दौरान हेलीकॉप्टरों की सेवा ली जाएगी । उन्होंने बताया कि पहले चरण के मतदान में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में लगभग 50-60 की संख्या में मतदान केंद्रों को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव मिला है।

इस संबंध में चुनाव आयोग की मंजूरी मिलने के बाद मतदान केंद्रों को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। समस्तीपुर के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह का चुनाव आयोग की सिफारिश पर राज्य सरकार ने तबादला कर दिया है।

‘मोदीजी की सेना’ कहना योगी को पड़ा भारी, मिला नोटिस

संजय ने स्पष्ट किया कि यह तबादला विशुद्ध रूप से चुनावी प्रबंधन को बेहतर तरीके से करने के लिए किया गया है न कि निवर्तमान जिलाधिकारी पर किसी के द्वारा लगाए गए किसी भी आरोप के आधार पर किया गया। उन्होंने कहा कि देवेश सेहरा ने समस्तीपुर जिलाधिकारी के रूप में प्रभार संभाला है।

LIVE TV