कल तक जिस क्रिकेटर के पास नहीं थे खाने को पैसे, आज धोनी जैसा हो रहा नाम   

क्रिकेटरनई दिल्ली। ऋषभ पंत ने अभी सिर्फ दो ही अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। लेकिन आईपीएल के जरिए इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। आज इस क्रिकेटर की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से होती है। दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले पंत ने 24 आईपीएल मैचों में 2 बार नाबाद रहते हुए 151.21 की स्ट्राइक के साथ 564 रन बनाए हैं।

इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 97 रन समेत 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खिलाड़ी ने अपने शुरुआती दिनों में बेहद स्ट्रगल किया है। हाल तो ये था कि इस क्रिकेटर के पास एक दौर में खाने तक को पैसे नहीं हुआ करते थे।

रुड़की में रहने वाला पंत का परिवार उन्‍हें दिल्‍ली क्रिकेट की टॉप एकेडमी में भर्ती कराना चाहता था। ऋषभ के कोच देवेंद्र शर्मा के मुताबिक, 6-7 साल पहले एक कैंप में पंत के पिता ने दोनों को मिलाया था। पंत को दिल्‍ली में कोचिंग लेनी थी, इसलिए वह अपनी मां के साथ राजधानी आ गए।

मगर उनके पास रहने की कोई जगह नहीं थी और ना ही खर्च करने को ज्यादा पैसे। इसलिए मोती बाग गुरुद्वारा में मां-बेटे रहते थे। देखिए उनकी शानदार पारी का ये बेहतरीन वीडियो।

https://youtu.be/DdKYj3UYqxE?t=289

कांग्रेस बीजेपी से नहीं खुद के लोगों से परेशान, मुखिया तक पहुंचेगी शिकायत

दिल्ली में सातवीं क्लास की बच्ची के साथ बदसलूकी, स्कूल का टॉयलेट कराया साफ

LIVE TV