दिल्ली में सातवीं क्लास की बच्ची के साथ बदसलूकी, स्कूल का टॉयलेट कराया साफ

बच्ची के साथ हैवानियतनई दिल्ली। दिल्ली से लगातार बच्चों से बदसलूकी का मामला सामने आ रहा है। इस बार मामला राजधानी के प्रसाद नगर स्थित फेथ अकादमी स्कूल का है।

दरअसल स्कूल में पढ़ने वाली तीसरी क्लास की छात्रा को डेढ़ घंटे तक टॉयलेट में बंद कर दिया गया क्योंकि उसने टॉयलेट गंदा कर दिया था।

इसके बाद बच्ची से पूरे टॉयलेट को साफ करवाया गया। वहीं बच्ची जब गीले कपड़े में घर पहुंची तो उसके उसने सारी बातें अपने माता-पिता को बताई। बच्ची के माता-पिता ने सारी सूचना पुलिस को दी।

थाने के SHO भी हुए राधे मां की भक्ती में लीन, वर्दी पर चुनरी ओढ़ लगाया जयकारा

पुलिस ने यह मामला मारपीट, बंधक बनाने और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 8 साल की यह बच्ची अपने परिवार के साथ शादीपुर इलाके में रहती है।

बता दें कि बच्ची का नाम शालू है। शालू प्रसाद नगर स्थित फेथ अकादमी स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा है। बच्ची के साथ उसका भाई भी इसी स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ता है।

अगस्ता वेस्टलैंड का बिचौलिया कार्लोस इटली में गिरफ्तार, ईडी ने की प्रत्यर्पण की मांग

मंगलवार को स्कूल में शालू ने टीचर से टॉयलेट जाने की अनुमति मांगी, टीचर ने उसे भेज दिया। टॉयलेट करने के बाद जैसे ही वह बाहर निकलने लगी, तो वहां बैठी मेड ने उसे पकड़ लिया और कहा कि उसने टॉयलेट गंदा किया है। फिर मेड ने उसकी पिटाई कर उसे टॉयलेट में बंद कर दिया और उससे पूरा टॉयलेट साफ करवाया। इस घटना से बच्ची बुरी तरह से सहम गई है।

LIVE TV