गोहत्या के आरोप में भाजपा नेता की पत्नी हुई फरार, पुलिस ने रखा इतना ईनाम…

गोहत्यानई दिल्ली। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व गोहत्या को लेकर आये दिन बड़े-बड़े बयान देते हैं। लेकिन इन सबके बावजूद भी गौ के नाम पर हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। आलम ये है कि अगर किसी पर शक भी होता है, तो उसे सरेराह पीट दिया जाता है। गौहत्या को लेकर बढ़ रही हिंसा पर भारतीय जनता पार्टी भी सख्त है।

अब सवाल यही है कि आखिर कब तक निर्दोष लोग पीड़ित होते रहेंगे। इन सब उथल पुथल के बीच छत्तीसगढ़ में गायों की मौत को लेकर जेल में बंद बीजेपी नेता हरीश वर्मा की पत्नी भी अब पुलिस के निशाने पर आ गयी हैं।

पुलिस ने बताया है कि लक्ष्मीदेवी वर्मा के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गयी है। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद से वह घर से फरार हैं।

बेमेतरा जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र गर्ग के मुताबिक उन्हें दोषी करार दे दिया गया है। पुलिस ने उसे पकड़ने या फिर पता बताने वाले को इनाम के रूप में 5000 रूपये देने की घोषणा भी की है।

बता दें कि दुर्ग जिले के राजपुर गांव के निवासी भाजपा नेता हरीश वर्मा की शगुन गोशाला में 30 गाय बेमौत मारी गयी थी।

इसके अलावा बेमेतरा में भी उसकी एक गोशाला में 10 गायें मारे जाने की पुष्टि हुई थी। इस मामले में करवाई करते हुए पुलिस ने बीजेपी नेता की पत्नी लक्ष्मी देवी को आरोपी बनाया था।

जांच के मुताबिक इनकी दोनों गोशालाओं में 220-220 गाय की अधिकतम क्षमता होने के बावजूद वहां 900 से अधिक गायें रखी गयी थी। दोनों ही गोशालाओं के संचालन में लक्ष्मीदेवी वर्मा भी भागीदार थी।

गौरतलब है कि प्राथमिक जांच में यह भी पाया गया कि इन गायों के लिए न तो पर्याप्त चारा था और ना ही पीने को पानी, जिसके कारण गायों की मौत हुई है।

LIVE TV