COVID-19: चीन की वुहाल लैब से दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस! अमेरिकी अजेंसी ने लगाया पता

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस वायरस को आए हुए करीब डेढ़ साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक लोगों को इसकी उत्पत्ति के विष्य में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। जिसको ध्यान में रखते हुए बीते अमेरिका इसकी खोज में लगा हुआ है। गौरतलब है कि बीते हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी खूफिया एजेंसियों को निर्देश देते हुए जल्द से जल्द कोरोना की उत्पत्ति का पता लगाने को कहा था। जिसके बाद अब एजेंसियों ने मामले को लेकर एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें बड़ा दावा किया जा रहा है। दावे के अनुसार कोरोना वायरस के चीन की वुहान लैब से लीक होने की संभावना अधिक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें आगे भी जांच होनी चाहिए।

यदि बात करें अमेरिकी समाचार पत्र की तो उसके अनुसार, इस अध्ययन को मई, 2020 में कैलिफोर्निया में लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी ने रिसर्च पर काम करना शुरू किया था। ट्रंप के हटने से ठीक पहले स्टेट डिपार्टमेंट की तरफ से वायरस के मूल स्त्रोत को लेकर जांच करने के आदेश दिए थे। लॉरेंस लिवरमोर का मूल्यांकन कोविड-19 वायरस के जीनोमिक एनालिसिस पर आधारित है। पहले जिस पर दुनिया को शक था अब वह अमेरिका की जांच के बाद यकीन में तबदील हो गया है। इसे लेकर अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन की मानें तो उन्होंने कहा कि, “कोविड-19 की उत्पत्ति के बारे में जानकारी देने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर चीन पर दबाव बनाना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अमेरिका अपने स्तर पर समीक्षा एवं प्रक्रिया को भी जारी रखेगा।

LIVE TV