बुरे फंसे फारूक अब्दुल्ला, राज्य क्रिकेट संघ घोटाले पर आरोप पत्र दाखिल

श्रीनगर। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और तीन अन्य लोगों के खिलाफ राज्य क्रिकेट संघ में हुए करोड़ों के घोटाले के मामल में आरोपपत्र दाखिल किया।

फारूक अब्दुल्ला

आरोपपत्र श्रीनगर के मुख्य न्यायिक दंडाअधिकारी एजाज अहमद खान की अदालत में दाखिल किया गया। अहमद ने कहा कि आरोपपत्र की प्रति सभी आरोपियों को मुहैया कराई जाए। अब्दुल्ला इस समय देश से बाहर हैं, इसलिए अदालत में नहीं आ सके।

यह भी पढ़ें:- मोदी की रैली में ‘दीदी’ ने गाड़े झंडे, पीएम ने अपने ही अंदाज़ में कह दी बड़ी बात

जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) में वर्ष 2012 में 113 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हुआ था। सीबीआई ने वर्ष 2015 में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली।

स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ी मजीद याकूब दर और निसार अहमद खान द्वारा दायर की गई जनहित याचिका के बाद यह मामला राज्य पुलिस से सीबीआई को सौंपा गया था। उच्च न्यायालय ने हाल ही में सीबीआई को एक महीने के अंदर आरोपपत्र दाखिल करने को कहा था।

देखें वीडियो:-

LIVE TV