बरेली से करप्शन का मामला आया सामने, तहसीलदार सदर के अर्दली का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रशासनिक खेमें में भ्रष्टाचार का एक अलग स्वरूप ही देखने को मिल रहा है। अबतक बाबू या छोटे-मोटे कर्माचारियों को ही कैश लेते हुए पकड़ा गया है, लेकिन इस बर बरेली में परंपरा से हट कर एक नया रंग देखने को मिला है।

काम के बदले दाम का वीडियो प्रदीप के कोतवाली में पहुंचने के कुछ देर तक तो परिजन रोके रहे। जब उन्हें पता चला कि उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो रही है तो उन्होंने तहसीलदार सदर के अर्दली का नोट गिनने वावा वीडियो वायरल कर दिया। इसके साथ ही एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रदीप के शरीर पर बेल्ट के कई छाप है।

आपको बता दें कि तहसीलदार सदर शेर बहादुर सिंह के पेशकार लाखन सिंह ने बताया कि गुरूवार सुबह वह ऑफिस में बैठे हुए थे। इसी बीच वहां पर कैंट के रामेश्वर धाम कॉलोनी निवासी प्रदीप यादव पुत्र धर्म सिंह यादव वहां आ गया और आते ही गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट की और वहां रखी हुई फाइलें फाड़ दीं। रोके जाने पर उसने वहां मौजूद लोगों को जान से मारने की धमकी दी। पेशकार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले को लेकर प्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि उसे पकड़कर कोतवाली लाया गया और वहां बेल्ट से पीटा गया। उसके शरीर पर बेल्ट के निशान दिखे रहे थे। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि उससे मोबाइल छीन कर जबरन वीडियो डिलिट किया गया।

जब परिवार को पता चला कि प्रदीप पर रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है तो उन्होंने अर्दली के रूपये गिनने वाली वीडियो को वायरल कर दिया। प्रदीप के पिता धर्म सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने आरोपियों की शिकायत पुलिस से की है। अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री को ट्वीट करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

गौरतलब है कि मीडिया इस मामले को लेकर तहसीलदार से जब सवाल पूछे तो वह एक दो सवालों के जवाब देकर वहां से चले गए। उनके पीछे पीछे उनके साथ आए लोग भी वहां से चुपचाप चले गए। हालाकि कुछ तहसील के लोग वहां पर खड़े होकर प्रदीप के परिजनों पर नजर रख रहे हैं।

LIVE TV