Coronavirus India Update: 72 लाख से अधिक लोग हुए कोरोना से ठीक, रिकवरी दर में हुई वृद्धि

देश में कोरोना महामारी का कहर अब कुछ कम होता दिख रहा है। पहले जहां कोरोना लोगों को रुलाने पर तुला था वही कोरोना अब सुधरता जा रहा है। देश के हालातों में सुधार आ रहा है। बतादें कि देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आ रही है वहीं कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। यदि बात करें कोरोना के आंकड़ों की तो अब तक कोरोना से कुल 91 फीसद लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। क्रेंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 43,860 नए मामले सामने आए हैं वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 502 रही।


देश में अब तक कोरोना के कुल 79 लाख 90 हजार 320 मामले दर्ज किये जा चुके हैं। वहीं अच्छी बात ये रही कि इसमें से 72 लाख 59 हजार 512 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। यदि बात करें कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की तो 6 लाख 10 हजार 800 जर्ज किये जा चुके हैं। वहीं कोरोना महामारी से मरने वालों की अब तक की कुल संख्या 1 लाख 20 हजार 15 हो गई है। बतादें कि उपर्युक्त आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए थे।

91% हुआ रिकवरी दर –

देश में कोरोना का रिकवरी दर बढ़ता ही जा रहा है जो कि बेहद अच्छी बात है। अब कोरोना का रिकवरी दर बढ़कर 91 फीसद पहुंच गया है। जिसके कारण कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में वृद्धी हो रही है। यदि बात करें स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ो की तो बीते 24 घंटों में कोरोना से कुल 58,440 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

जानकारी के लिए बतादें कि देश में सक्रिय मामलों का दर घटकर 7.69 फीसद शेष रह गया है। वहीं अब कोरोना का मृत्यु दर 1.50% रह गया है जो की बड़ी राहत की बात है। हमें हमेशा कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश का पालन करना चाहिए तभी जाकर कोरोना से हम पूरी तरह से जीत सकेंगे।

LIVE TV