कोरोना की रफ्तार पिछले 10 दिनों में तेजी से बढ़ी, इतने लाख हुए नए कोरोना मरीज

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 2,47,417 नए मरीज मिले हैं, जो बुधवार से 27 प्रतिशत ज्यादा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे के अंदर 380 COVID मरीजों की मौत हो गई है।

कोरोना से अबतक 4,85,035 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस दौरान 84,825 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 11,17,531 हो गई है और पॉजिटिविटी रेट घटकर 13.11 प्रतिशत हो गई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। बुधवार की रात 12 बजे तक कुल 245,525 कोविड केस और 379 मौतें दर्ज की गईं हैं। देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान में नए मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा दर्ज की जा रही है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोवैक्सिन की कमी है। हमें इस संबंध में जिला अधिकारियों से फोन आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ वीसी में, हमने टीकाकरण में तेजी लाने के लिए कोविशील्ड की 50 लाख खुराक और कोवैक्सिन की 40 लाख खुराक की मांग की।

मालूम हो कि महाराष्ट्र में बुधवार को 46,723 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 32 मौतें भी दर्ज की गईं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या में 24 घंटे के भीतर 18650 की बढ़ोतरी हुई। अब राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 240122 पर पहुंच गए हैं। जबकि मंगलवार को प्रदेश में 34,424 केस सामने आए थे।

उधर, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 27,561 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। साथ ही एक दिन के भीतर 40 मरीजों की मौतों की भी पुष्टि हुई है। यानी जनवरी के शुरुआती 12 दिन में कोरोना से 133 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। साथ ही आज यहां संक्रमण दर 26.22% दर्ज की गई। 24 घंटे में 14,957 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

LIVE TV