Corona Warriors: भारतीय वायुसेना ने कर्मवीरों को दी सलामी, आसमान से हुई फूलों की वर्षा…
कोरोना वायरस भले ही कितना ही शातिर और तेज क्यों न हों, भारत की एकजुटता और निष्ठा के आगे उसे झुकना ही होगा. भारत की जनता ने इस बात को साबित कर दिखाया है. कोरोना मरीजों की दिन-रात सेवा करना, उनकी और बाकी देशवासियों की सुरक्षा करना और सरकार की बातों को मानकर घर से न निकलना, इन योगदानों को सलाम करने भारतीय सेना आज का दिन चुना है. ऐसे में भारतीय वायुसेना ने आसमान से फूलों की और कोरोना वॉरियर्स को सम्मान दिया. ये नजारा आज पूरे देश में देखने को मिल रहा है. इस कार्यक्रम की शुरुआत श्रीनगर के डल झील के ऊपस से हुई फ्लाइ पास्ट के साथ हो चुकी है. वहीं दिल्ली में पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई. बारिश की वजह से कार्यक्रम थोड़ी देर में शुरू हुआ.
भुवनेश्वर में फ्लाईपास्ट
वायुसेना के विमान ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिज के ऊपर फ्लाईपास्ट किया।
मरीन ड्राइव पर फ्लाईपास्ट
वायुसेना के विमान एसयू-30 ने स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति में खड़े कर्मियों के सम्मान में मुंबई के मरीन ड्राइव के ऊपर फ्लाईपास्ट किया।
राजपथ पर वायुसेना का फ्लाईपास्ट
वायुसेना के विमान ने राजपथ के ऊपर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में फ्लाईपास्ट किया।
दिल्ली में वायुसेना ने की पुष्पवर्षा
कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में वायुसेना ने पुलिस वॉर मेमोरियल पर पुष्पवर्षा की।
#WATCH Indian Air Force's flypast over Srinagar's Dal Lake to pay tribute to medical professionals and all other frontline workers. #COVID19 pic.twitter.com/enk7mwznJc
— ANI (@ANI) May 3, 2020
डल झील पर वायुसेना का फ्लाईपास्ट
भारतीय वायुसेना के विमान ने कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए श्रीनगर की डल झील के ऊपर फ्लाईपास्ट किया।
सेना के बैंड ने कोरोना योद्धाओं को किया सलाम
भारतीय सेना के बैंड ने हरियाणा के पंचकुला में स्थित सरकारी अस्पताल के बाहर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए धुन बजाई।
आर्मी के बैंड ने पंचकुला सरकार अस्पताल के बाहर परफोर्म किया और पुष्पवर्षा की
https://twitter.com/ANI/status/1256802987126616065
लखनऊ में भी की गई पुष्पवर्षा
#WATCH Indian Air Force aircraft shower flowers on King George's Medical University in Lucknow to express gratitude towards medical professionals fighting #COVID19. pic.twitter.com/idIGNnM2Wj
— ANI UP (@ANINewsUP) May 3, 2020