जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पर्यटकों के लिए बड़ी खबर, अब इनकी होगी फ्री में एंट्री
अगर आप भी जंगल सफारी का मन बना रहे है और विश्व प्रसिद्ध Corbett National Park में जंगल सफारी का शौक रखते है तो आपको बता दें कि यहां आने वाले 18 साल तक के बच्चों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। उनका प्रवेश निशुल्क होगा। विभाग के द्वारा इसके लिए कवायद भी आरंभ कर दी गई है। ऑनलाइन परमिट बुक करने वाली विभागीय वेबसाइड को अपडेट किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अक्टूबर में वन्य प्राणी सप्ताह के मौके पर यह घोषणा की थी कि उत्तराखंड के नेशनल पार्क में 18 साल तक के बच्चों की एंट्री निशुल्क होगी। अब कार्बेट प्रशासन ने दो माह बाद मुख्यमंत्री की घोषणा को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है।
एनआईसी की तरफ से वेबसाइट में इस तरह से अपडेट किया जाएगा कि पर्यटकों का प्रवेश शुल्क तो कटेगा, लेकिन उनके 18 साल तक के बच्चों का एंट्री शुल्क वेबसाइट की ओर से नहीं काटा जाएगा। इस बदलाव का सबसे ज्यादा फायदा स्कूल की तरफ से आने वाले बच्चों को होगा क्योकि उन्हें फ्री में एंट्री मिलेगी।
आपको बता दें कि कार्बेट नेशनल पार्क में भारतीय पर्यटकों को डे सफारी करने के लिए सौ रुपये व नाइट स्टे के लिए निर्धारित प्रवेश शुल्क दो सौ रुपये है।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड के CM धामी का बयान, कहा- मैंने 4 महीने में 500 से भी ज्यादा फैसले लिए