सूबे में होगा पंचायत भवनों का निर्माण, सरकार ने जारी किया करोड़ों का बजट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला योजना के तहत वर्ष 2018-19 में बहुउद्देशीय पंचायत भवनों के निर्माण के लिए 9 करोड़ 95 लाख 22 हजार रुपये की स्वीकृत प्रदान कर दी है। पंचायतीराज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

पंचायत भवनों

जारी शासनादेश में निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि का व्यय उसी मद में किया जाए, जिसके लिए स्वीकृत की गई है।

यह भी पढ़ें:- नॉटिंघम वनडे : कुलदीप-रोहित के आगे पस्त हुआ इंग्लैंड, भारत ने 8 विकेट से दी मात

बहुउद्देशीय पंचायत भवन के निर्माण का कार्य निर्धारित मानक के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराया जाए तथा उसकी समीक्षा के लिए जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए।

जनपद का नोडल अधिकारी प्रतिमाह निर्माण की प्रगति से शासन/निदेशक पंचायतीराज को अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए।

देखें वीडियो:-

LIVE TV