भारत बंद की आंच पर सियासी रोटी सेंकने उतरी कांग्रेस, राहुल, सोनिया समेत वरिष्ट नेता शामिल

नई दिल्ली| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौट आए हैं और सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बार-बार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष के बुलाये गए भारत बंद में शामिल हुए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल कल रात वापस लौटे । वह बीते 31 अगस्त को इस धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुए थे। ‘भारत बंद’ सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, ताकि आम जनता को दिक्कत नहीं हो।

भारत बंद की आंच पर सियासी रोटी सेंकने उतरी कांग्रेस, राहुल, सोनिया समेत वरिष्ट नेता शामिल

राहुल आज सुबह भारत बंद के तहत आयोजित धरने और मार्च में शामिल होने राजघाट पहुंचे । इससे पहले उन्होंने बापू की समाधि पर श्रंद्धाजलि अर्पित की। कांग्रेस अध्यक्ष के राजघाट पहुंचने पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उनसे कैलाश मानसरोवर के प्रसाद की मांग करते हुए दिखाई दिए।

कांग्रेस की ओर से बुलाये गए ‘भारत बंद’ के तहत 20 से अधिक विपक्षी दलों के नेताओं ने राजघाट से रामलीला मैदान की तरफ मार्च निकाला। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित विभिन्न दलों के नेता शामिल हैं ।

भारत बंद की आंच पर सियासी रोटी सेंकने उतरी कांग्रेस, राहुल, सोनिया समेत वरिष्ट नेता शामिल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘देश के सभी विपक्षी दलों ने भारत बंद में शामिल होने का फैसला किया। इसके साथ ही यह भी सहमति बनी कि दिल्ली में भी हमें एकजुटता दिखानी होगी।

यह भी पढ़ें: BJP की नैया पार? पीएम मोदी के इस नारे में छिपी है भाजपा की प्रचंड जीत!

सभी आज के प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं।’ सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने इन सभी विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं से बात की थी जिसके बाद सभी ने ‘भारत बंद’ का समर्थन किया।
भारत बंद की आंच पर सियासी रोटी सेंकने उतरी कांग्रेस, राहुल, सोनिया समेत वरिष्ट नेता शामिल
कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ ‘भारत बंद’ बुलाया है।पार्टी ने सभी सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे ‘भारत बंद’ का समर्थन करें।

LIVE TV