देशद्रोह कानून को रद्द ना करने पर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- सरकार में किया जा रहा कानून का दुरुपयोग

देशद्रोह कानून को रद्द नहीं करने के प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर तीखा वार किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कानून मंत्री किरण रिजिजू के बयान पर तंज कसा है। चिदंबरम के मुताबिक इस सरकार में कानून का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें बेगुनाह लोगों को फंसाकर सजा दी जा रही है। शुक्रवार को असम के एक सांसद के सवाल पर कानून मंत्री किरण रिजिजू का कहना था कि ” गृह मंत्रालय से राजद्रोह कानून खत्म करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।”  

लोकसभा में रिजिजू के लिखित जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए, चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “कानून मंत्री ने कहा कि एमएचए ने उन्हें सूचित किया है कि राजद्रोह कानून (धारा 124 ए) को निरस्त करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने यह नहीं कहा कि एमएचए के पास बुक करने के प्रस्ताव हैं या नहीं। देशद्रोह कानून के तहत कई निर्दोष लोग!” कांग्रेस नेता ने कहा कि कानून मंत्री ने यह भी कहा कि देशद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी का उनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में कानून मंत्री रिजिजू पर तंज कसते हुए लिखा, ” उन्होंने यह नहीं कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट की रिपोर्टिंग करने वाले समाचार पत्र नहीं पढ़ते हैं।”

यह भी पढ़े-PM Modi ने बलरामपुर को दी 9,800 करोड़ रुपये की सौगात, CDS बिपिन रावत को किया याद

LIVE TV