छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं का काम सिर्फ राहुल का स्तुति गान करना : भाजपा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य सरकार में कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस का राज्य की जनता के स्वाभिमान से कोई लेना-देना नहीं है बस उसे अपने नेता की स्तुति गान करना है।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “कांग्रेस घोषणा पत्र समिति प्रमुख टी.एस. सिंहदेव द्वारा मौजूद मीडिया कर्मियों की उपेक्षा करते हुए राहुल गांधी को ही रिपोर्ट करना और कुल 124 बार उन्हें सर कहना दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को न तो छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कुछ करना है, न ही उनका जनता के स्वाभिमान से कोई लेना देना है उन्हें तो बस अपने नेता की स्तुति गान करना है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक और झूठ का पुलिंदा छत्तीसगढ़ की जनता के समक्ष आ गया है।
CVC के सामने पेश हुए आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना, हुई पूछताछ
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी अब तक अपने वादों-इरादों से जनता के साथ छल करते आई है इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।
सियासी घमासान की भेंट चढ़ी ‘टीपू जयंती’, विरोध प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू
उन्होंने घोषणा पत्र में किए गए वादों को नकल और गप परोसने की कला में महारत की संज्ञा देते हुए कहा कि पहली बात तो कांग्रेस के लोगों को कुछ सूझता नहीं और वे योजनाओं, वादों व भाजपा के जन सेवा के इरादों को नकल करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उसे समझने में असफल हो जाते हैं।