पीएम मोदी को रोकने के लिए कांग्रेस ने बनाया प्लान, 29 अप्रैल को दिखेगी बानगी!
नई दिल्ली| कांग्रेस ने अगले आम चुनाव के एक साल शेष रहने से पहले 29 अप्रैल को दिल्ली में राष्ट्रीय रैली करने का फैसला लिया है। इस रैली में कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार को बैंक धोखाधड़ी, एससी/एसटी अधिनियम को कमजोर करने समेत महंगाई और बेरोजगारी की समस्या को लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।
कांग्रेस करेगी रैली
कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा, “देश के लोगों की भावनाओं को जाहिर करने के लिए हमने रामलीला मैदान में 29 अप्रैल को राष्ट्रीय रैली करने का फैसला लिया है।”
रैली करने का फैसला सभी प्रदेशों के पार्टी प्रभारियों और महासचिवों की बैठक में ली गई।
यह भी पढ़ें : खूब चली फारूक अब्दुल्ला की ‘काली’ जुबान, इस बार लपेटे में आया पाकिस्तान
गहलोत ने कहा, “भय, घृणा, अविश्वास और हिंसा का वातावरण बन गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि लोकतंत्र में राजनीति प्यार, सहिष्णुता और अहिंसा की भावना से होनी चाहिए।”