कपिल ने कॉमेडी को दिया नया आयाम, ‘कॉमेडी के सुपरहीरो’ बन कमाया नाम

मुंबईः कॉमेडी के सुपरहीरो कपिल शर्मा का आज जन्मदिन है. 2 अप्रैल 1981 अमृतसर में जन्मे कपिल कॉमेडी के किंग है. भले ही उनकी लाइफ में मुसीबतों ने ताबड़तोड़ एंट्री की. लेकिन कपिल ने कभी हार नहीं मानी. उनके पिता ने उन्हें मुश्किलों से लड़ना और हार ना मानना, जो सिखाया है. आइए जानते है कपिल की लाइफ से जुड़े दिलचस्प पलों के बारे में.

कपिल शर्मा

कपिल ने कॉमेडी को नया आयाम दिया है. कपिल ने जमाने को दिखा दिया कि बिना किसी की मदद के अपने सपने को कैसे पूरा किया जाता है. कपिल अपने सपने को जीते हैं. उनके जोक्स से ना जाने कितने लोगों की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है.

कपिल इस बात को हमेशा याद रखते हैं कि उनका परिवार एक साधारण मिडिल क्लास फैमिली था.

यह भी पढ़ेंः कॉमेडी से लेकर एक्शन तक सुल्तान मिर्जा का बोलबाला, कर रहे बॉलीवुड पर राज

कपिल के पिता पंजाब पुलिस में हवलदार थे और वे तीन भाई-बहन है. कपिल का निक नेम टोनी है. उन्हें गाने और थिएटर का शौक था और वे मुंबई में सिंगर बनने का ख्वाब लेकर आए थे.

कपिल की कॉमेडी का सफर 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में जीत हासिल करने के साथ शुरू हुआ था. कमाल की कॉमिक टाइमिंग ने जल्द ही लोगों का चहेता बना दिया.

कॉमेडी के साथ कपिल ने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ को होस्ट कर चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः अमित पूरी करना चाहते हैं अपनी ख्वाहिश, ऋतिक के लिए करेंगे ये काम

कपिल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कभी हार मानना नहीं सीखा. यह जज्बा उन्होंने अपने पिताजी से सीखा है. उनके पिता को कैंसर था और उन्होंने इसे आखिरी स्टेज पर बताया था, लेकिन फिर वे दस साल तक बीमारी से लड़े.

उनका बेहतरीन इलाज करने लायक पैसा उनके पास नहीं था. लेकिन जो भी था परिवार ने झोंक दिया था. पिता के निधन के बाद उन्होंने अपने परिवार के लिए मजबूत बनने का फैसला लिया.

कपिल बॉलीवुड में भी किस्मत आजमा चुके हैं और वे अभी तक दो फिल्मों में नजर आए हैं. साल 2015 में उनकी पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं  और दूसरी फिल्म फिरंगी साल 2017 में रिलीज हुई थी.

‘फिरंगी’ को कपिल ने प्रोड्यूस भी किया है. इन दिनों कपिल टीवी शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा में धमाके करते नजर आ रहे हैं.

LIVE TV