कॉमेडी से लेकर एक्शन तक सुल्तान मिर्जा का बोलबाला, कर रहे बॉलीवुड पर राज

मुंबईः बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का आज जन्मदिन है. 2 अप्रैल 1969 को जन्मे अजय ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम से काफी नाम कमाया है. अजय के जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें. आज भी अजय फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं.

 अजय देवगन

अजय का असली नाम विशाल वीरू देवगन है और अपनी मां के कहने पर उन्होंने अपना नाम ‘अजय’ रख लिया था. अजय को उनके करीबी और घर के लोग ‘राजू’ के नाम से बुलाते हैं.

अजय ने रोमांस,एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में भी धाक जमाई. अजय ने साल 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में एंट्री की. लेकिन ‘फूल और कांटे’ से पहले अजय ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर साल 1985 में आई फिल्म ‘प्यारी बहना’ में मिथुन चक्रवर्ती के बचपन का किरदार निभाया था.

यह भी पढ़ेंः अमित पूरी करना चाहते हैं अपनी ख्वाहिश, ऋतिक के लिए करेंगे ये काम

इस फिल्म के लिए अजय को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके अलावा भी अजय को कई अवॉर्ड मिलें. फिल्म ‘जख्म’ और ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. फिल्म ‘दीवानगी’ में नेगेटिव किरदार अदा करने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया. 2016 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

अजय ने अब तक ‘जिगर’, ‘दिलवाले’, ‘सुहाग’, ‘नाजायज’, ‘सिंघम’, ‘गोलमाल’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’ जैसी कई फिल्में की है.

अजय को फिल्म ‘करण अर्जुन’ में सलमान खान के रोल के लिए ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी नहीं भरी. इसके अलावा उन्हें फिल्म ‘डर’ में शाहरुख खान की जगह ऑफर किया गया था. यह रोल उन्हें आमिर खान के ठुकराने के बाद दिया गया था. इस रोल को भी अजय ने मना कर दिया था.

एक्टिंग के साथ अजय ने फिल्म डायरेक्शन में भी हाथ आजमाएं हैं. बतौर डायरेक्टर अजय देवगन पहली फिल्म ‘यू मी और हम ‘ बनाई थी. बॉलीवुड में अजय का सुनहरा सफर हमेशा जारी रहेगा.

 

LIVE TV