कोच जुर्गन कोलर ने रोनाल्डो को लिया आड़े हाथों, कहा बड़े मैचों में नहीं दिखा पाते अपना जलवा

तुरिन| इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस के पूर्व कोच जुर्गन कोलर का मानना है कि पुर्तगाल के स्टार फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक ‘सच्चे चैम्पियन’ हैं लेकिन अक्सर बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। रोनाल्डो इस समर ट्रांसफर विंडो में स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के साथ अपने नौ साल के करियर पर विराम लगाते हुए जुवेंतस में शामिल हुए थे और अभी तक नए क्लब के लिए अपना गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।
कोच जुर्गन कोलर ने रोनाल्डो को लिया आड़े हाथों, कहा बड़े मैचों में नहीं दिखा पाते अपना जलवा
कोलर ने जर्मन टीवी चैनल ‘स्पोर्ट वन’ से कहा, “रोनाल्डो की क्षमता के बारे में दो तरह की बातें हैं ही नहीं। स्पेन में उनके नाम बहुत सारे रिकॉर्ड हैं, उन्होंने बड़े-बड़े खिताब जीते हैं और आपको उन्हें सम्मान देना ही होगा।

हालांकि, मैं यह जरूर कहूंगा कि आप निर्णायक मैचों में रोनाल्डो को कभी-कभार ही देख पाते हैं। फिर वह एक पेनल्टी के जरिए गोल कर स्कोर 4-1 कर देते हैं और फिर चाहते हैं कि उसका जश्न मनाया जाए लेकिन वह ऐसे ही हैं।”
यह भी पढ़ें: एशिया कप में जीत के लिये ब्रेट ली दिया ‘गुरू मंत्र’, जानकर कोहली को होगा बड़ा फायदा  
जुवेंतस अपने अलगे लीग मुकाबले में 15 सितम्बर को सासाउलो का सामना करेगा।

LIVE TV