सोशल मीडिया पर डाली सीएम योगी की ‘आपत्तिजनक’ तस्वीर, सात युवकों पर मामला दर्ज

सोशल मीडियालखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीर डालने पर महाराजगंज जिले के सात मुस्लिम युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। पुलिस में शिकायत हिंदू युवा वाहिनी के नरसिंह पांडे ने दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:- तय हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख, 6 फरवरी से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं के एक्जाम्स

शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने मुख्यमंत्री की तस्वीर में फोटोशॉप के जरिए काट-छांट की और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा गया है कि इस कृत्य से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।

थानाध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मामले की गहनता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-ताजमहल की मस्जिद के इमाम ने कहा- यहां नहीं हो सकती शिव चालीसा

बता दें सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के चित्र के साथ छेड़छाड़ किया गया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV