तय हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख, 6 फरवरी से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं के एक्जाम्स
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परिक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेंगी और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 फरवरी से 10 मार्च तक चलेंगी। डेटशीट जारी होने के बाद इन परीक्षाओं को देने जा रहे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं।
टीएसपीएससी में 5415 सेकेंड्ररी ग्रेड टीचर पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
2018 की परीक्षा के लिए 6702483 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 3712508 ने हाईस्कूल तथा 2989975 ने इंटर के लिए पंजीकरण किया है। 2017 की यूपी बोर्ड परीक्षा की तुलना में हाईस्कूल और इंटर दोनों में परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है।
राजस्थान उच्च न्यायालय ने विवादित अध्यादेश पर केंद्र, राज्य को नोटिस जारी किया
इसके साथ ही इस बार परीक्षा में नकल को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वॉट्सअप नंबर भी जारी किया है। जिसके जरिए परीक्षा में हुई चीटिंग से संबंधित शिकायतें दर्ज की जाएंगी।