सीएम योगी ने पेश किया 6 माह का रिपोर्ट कार्ड, बोले- 6 महीने में हुए 430 एनकाउंटर

सीएम योगीलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज अपना कार्यभार संभाले 6 महीने पूरे हो गए है। इस मौके पर सीएम योगी ने लखनऊ में अपनी सरकार के कामकाज का हिसाब-किताब पेश किया है। सीएम योगी का प्रमुख मुद्दा यह रहा कि मार्च, 2017 के बाद से यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश से अपराध और बदमाशों का सफाया किया जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि :-

भूमाफियाओं से सरकारी भूमि मुक्त हुई। 6 महीने में 430 एनकाउंटर किए गए। बिजली की व्यवस्था में सुधार किया गया। 95% गन्ना किसानों का भुगतान किया गया। तथा उनके कल्याण के लिए ट्यूबवेल और सोलर पंप की व्यवस्था की। लाखों किसानों का कर्ज माफ हुआ। क्रय केंद्र के जरिए अनाज खरीदने का काम किया। मार्च, 2017 के बाद दंगे की एक भी घटना नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि मंत्रियों की मेहनत से लोगों में विश्वास पैदा हुआ है। इसके अलावा सीएम योगी ने तीन साल में पुलिस की 1.5 लाख पोस्ट पर नियुक्तियां लाने का आश्वाशन दिया।

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को सीएम योगी ने सूबे की पिछली सपा सरकार के खिलाफ श्वेत पत्र जारी किया था। इस पत्र में उन्होंने उन्होंने कहा था कि पुरानी सरकार के बहुत से कारनामे हैं। सीएम योगी ने पत्र के माध्यम से दावा किया था कि पिछली सरकार ने प्रदेश के धनकोष को बढ़ाने की बजाए घोटाला कर-कर के और घटा दिया।

LIVE TV