जनता दरबार में बोले सीएम योगी, मेरी बदौलत हुआ गोरखपुर का विकास

जनता दरबार

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया है। योगी यहां 2 दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं। इस दरबार में देश की पहली किन्नर मेयर रहीं आशा देवी की शिष्या बरखा सीएम के पास बाहरी किन्नरों की शिकायत लेकर पहुंचीं।

यह भी पढ़ें-IPS को मुलायम सिंह ने धमकी दी या नहीं, अब SIT ‘सुनेगी’ आवाज

बरखा ने सीएम योगी से बताया कि बाहर से आए कुछ उत्पाती किन्नर स्थानीय किन्नरों के काम में खलल डालते हैं। कई बार ये किन्नर हमसे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।इतना ही नहीं पकड़े जाने पर ये लोग आंखों में मिर्च झोंक कर वहां से भाग जाते हैं। किन्नर की इस स्थितियों को देखते हुए बरखा ने सीएम से स्थानीय किन्नरों की जान-माल के साथ काम की सुरक्षा की मांग की है। फिलहाल सीएम ने उन्हें आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसी के साथ सीएम ने कहा कि मेरे सीएम बनने के बाद गोरखपुर का इतना विकास हो पाया है।

यह भी पढ़ें-अवैध पिस्टल के साथ सपा के पूर्व विधायक राकेश सिंह को यूपी STF ने किया गिरफ्तार

बता दें कि 27 फरवरी सुबह 11 बजे सीएम पीपीगंज में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे सहजनवां में आयोजित सम्मेलन तथा दोपहर 2 बजे इंद्रप्रस्थ लॉन में आयोजित ग्रामीण कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम 3.20 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

LIVE TV