‘पद्मावती’ पर बोले सीएम योगी, कहा- धमकी देने वाले दोषी हैं, तो भंसाली भी कम दोषी नहीं
लखनऊ। बीते कई दिनों से चले आ रहे संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पद्मावती फिल्म की रिलीजिंग भी टल चुकी है। फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं हैं। अगर धमकी देने वाले दोषी हैं, तो भंसाली भी कम दोषी नहीं है।
यह भी पढ़ें:- ‘पद्मावती’ के खिलाफ क्षत्रिय समाज का प्रदर्शन, कहा- जल्द ‘बैन’ की जाये फिल्म
उन्होंने कहा कि सभी को एक-दूसरों की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पहले ही सूचना-प्रसारण मंत्रालय को इस पूरे विवाद पर सुझाव भेज दिया गया है। उनका कहना है कि किसी की भावनाओं से खेलना का हक़ नहीं है।
बता दें पद्मावती के सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने की फिल्म निर्माताओं की मांग को सेंसर बोर्ड ने खारिज कर दिया है। सेंसर बोर्ड का कहना है कि हम पद्मावती पर संतुलित निर्णय लेंगे, लेकिन इसके लिए पूरा वक्त मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-निकाय चुनाव : पहले चरण के लिए वोटिंग कल, दांव पर कई दिग्गजों की साख
गौरतलब है कि सीएम योगी का ये बयान उस वक्त आया है जब फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली का सिर काटने की लगातार धमकियां दी जा रही हैं। राजपूत करणी सेना ने हाल ही में फिल्म की हीरोइन दीपिका की नाक काटने की धमकी दी थी।
इस पूरे विवाद में सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। इसलिए कोर्ट इस विषय में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता है।
देखें वीडियो:-