गुजरात में दहाड़े छोटे ‘मोदी’, 2 बातों ने लगाई कांग्रेस को मिर्ची

गुजरातबनासकांठा। यूपी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का परचम फहराने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गुजरात की जनता को संबोधित करने गुजरात पहुंचे हैं। गुजरात में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, “गुजरात की जनता ने दो काम इस चुनाव में अच्‍छे से करा दिए। डॉ. मनमोहन सिंह जी का मुंह खुलवा दिया और दूसरा राहुल गांधी को मंदिर जाना सिखा दिया”।

कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी के चुनाव पर सीएम योगी ने कहा कि, “कांग्रेस के इस कदम से बीजेपी का लक्ष्‍य आसान हुआ है”। गुजरात में बीजेपी को 182 सीटों में से 150 सीटें मिलेंगी।

J&K: एलओसी पर भारी हिमस्खलन, तीन जवान लापता, बचाव अभियान जारी

बता दें कि, गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है और इसी वजह से कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही प्रचार के अंतिम दौर में अपनी सारी ताकत झोंक दी है। दूसरे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे तक थम जाएगा।

मंगलवार को राहुल ने सुबह की शुरुआत भगवान जगन्नाथ के दर्शन से की, वहीँ अहमदाबाद में रोड शो कैंसिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव प्रचार को नई ‘ऊंचाई’ देते हुए साबरमती रिवर फ्रंट से धरोई डैम के अंबाजी मंदिर तक सी-प्लेन से उड़ान भरी। देश में इस तरह के विमान में यह अब तक की पहली उड़ान है।

विधवाओं को नौकरी देने के लिए प्रमाण पत्र जरुरी नहीं : HC

दूसरे चरण में 14 दिसंबर को मतदान

गौरतलब है गुजरात विधानसभा की 93 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा। बीजेपी राज्य की सत्ता में 1995 से बनी हुई है और 22 साल के लंबी सत्ता विरोधी लहर का कांग्रेस इस बार के चुनाव में फायदा उठाना चाहती है। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी पहली बार नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात के चुनावी मैदान में है।

LIVE TV