गोरखपुर में बोले CM योगी, कहा- “ताकत ग़लत हाथ में हो तो विनाश होता है”

गोरखपुरगोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर के महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापना समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिसर के आचार्यों के प्रति सम्मान है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “जीवन को आगे बढ़ाने के लिए तकनीक महत्वपूर्ण है”। योगी आदित्यनाथ ने अपनी “तकनीक” की बात करते हुए कोरिया के तानाशाह किम का उदाहरण दिया। सीएम ने कहा कि “अगर गलत लोगों के हाथ में ताकत आ जाए तो विनाश ही होता है”।

EVM में हेराफेरी का चुनाव आयोग ने निकाला तोड़, ऐसे देगा जवाब

सीएम योगी ने कहा कि “पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफ्लाइटिस, डेंगू से हजारों मौतें होती हैं। जनता स्वच्छ अभियान को जीवन का हिस्सा बनाए। बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए स्वच्छता जरूरी है”।

आदित्यनाथ ने कहा कि “शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थानों में छुट्टी कम होनी चाहिए। इसकी बजाए यहां महापुरूषों के बारे में संस्थान जानकारी दें”। योगी ने कहा कि, उत्तराखंड के सीएम मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। उनका आभार है।

लव जिहाद केस: NIA ने किया चौंकाने वाला खुलासा, ISIS के संपर्क में था हादिया का पति

सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र धर्म हर धर्म से बढ़कर है। राष्ट्र धर्म से हर समस्या का समाधान हो सकता है। जीवन में तकनीक के साथ अनुशासन भी जरूरी है। अपके आचरण से लोग प्रभावित होते हैं।

आपको बता दें कि, इससे पहले उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत और सीएम योगी रविवार की शाम को पहुंचे थे। दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा, “यूपी-उत्तराखंड के परिसंपत्तियों के विवाद पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जो समस्याएं लंबे वक्त से पड़ी है। अब समय आ गया है। इसका समाधान निकले। यूपी की पिछली सरकार हो या फिर दिल्ली की सरकार उन लोगों ने लटकाने की कोशिश की। मौजूदा वक्त की सरकार समस्याओं के समाधान करने में विश्वास करती है।”

LIVE TV