शूटर बिटिया के खर्चे के लिए पिता ने भैंस बेचने की ठानी, सीएम योगी को पता चला तो उठाया बड़ा कदम

लोकेश टंडन

लखनऊ। मेरठ के मवाना निवासी 19 साल की प्रिया का चयन जर्मनी में 22 जून को होने वाली ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में हुआ है। भारत की तरफ से 6 प्रतियोगियों का चयन हुआ है, जिसमे प्रियंका का चौथा नम्बर है। प्रिया का चयन 50 मीटर राइफल कैटेगरी में हुआ है।

सीएम योगी

प्रिया के पिता एक गरीब मजदूर हैं परिवार की माली हालत ठीक ना होने के चलते प्रिया के इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर अभी प्रश्नचिन्ह लगा हुआ था। वैसे तो सरकार विदेश में जाकर खेलने वाले प्रतियोगी का खर्चा तो उठाती है।

लेकिन क्वालीफाई करने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों  का ही और प्रिया की रैंक चौथे नंबर पर है। पिता ने बेटी के खर्च के लिए घर मे बंधी भैस को भी बेचने की भी तैयारी कर ली। इसके बाद भी खर्चा पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा। प्रिया का परिवार सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है।

प्रिया की गुहार जब सीएम योगी तक पहुंची, तो उन्होंने मेरठ के अधिकारियों को प्रिया की मदद करने के निर्देश दिए। इसके बाद एडीएम प्रशासन राम चंद्र ने प्रिया को उसके परिवार सहित बुलाकर सरकार के फैसले की जानकारी दी।

एडीएम ने कहा कि अभी जो उन्हें जानकारी मिली है। उसके अनुसार साढ़े चार लाख की मदद की बात कही गयी है। लेकिन उन्होंने शासन को अधिकतम मदद के लिए लिखा है।

यह भी पढ़ें:- चुनावी मोड में सीएम योगी, दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे वाराणसी, करेंगे परिक्रमा

वहीँ सरकार के मदद की जानकारी मिलते ही प्रिया और उसके परिजन खुश हैं। उनका कहना है कि इससे फिलहाल उनके जर्मनी में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने  का रास्ता तो साफ़ होगा। लेकिन अभी वो किराये पर राइफल लेकर प्रैक्टिस करती है। और अपनी राइफल लेने के लिए और ज्यादा पैसो की जरुरत है। जिसके लिए सरकार से दोबारा से मदद मांगेगे।

यह भी पढ़ें:- कान के मरीज़ों का इलाज हुआ आसान, अब इलेक्ट्रॉनिक कैमरा मशीन के जरिए होगा ऑपरेशन

वहीँ प्रिया के पिता का कहना है कि सरकार को गरीब खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए। इस मदद के लिए सरकार का शुक्रिया किया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV