कान के मरीज़ों का इलाज हुआ आसान, अब इलेक्ट्रॉनिक कैमरा मशीन के जरिए होगा ऑपरेशन

अर्सलान समदी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में अब कान की सर्जरी कराना बेहद ही आसान हो गया है। अस्पताल के डायरेक्टर राजीव लोचन ने इलेक्ट्रॉनिक कैमरा मशीन मरीजों के हित और डॉक्टरों की सफलता को लेकर एक पहल किया है।

इलेक्ट्रॉनिक कैमरा मशीन

इस मशीन से स्क्रीन में साफ कान की संकरी नली के अंदर देखा जा सकता है। इससे पहले बेहतर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं होने के कारण डॉक्टरों को ऑपरेशन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

यह भी पढ़ें:- योगी के प्रमुख सचिव ने नहीं ली रिश्वत, मुख्य सचिव ने दी क्लीन चिट

अब बलरामपुर अस्पताल में इलेक्ट्रॉनिक कैमरा मशीन लगाई गई है। यह मशीन आने वाले दिनों में मरीजों के लिए लाभकारी होगी।

यह भी पढ़ें:- सोते रहे घरवाले, डकैती के बाद जेठ ने कर दी बहू की हत्या!

वहीँ बलरामपुर अस्पताल के डायरेक्टर राजीव लोचन ने बताया कि इस मशीन से मरीजों की कान की सर्जरी आसानी से की जा सकती है। कैमरा कान में पड़ते ही स्क्रीन में साफ दिखने लगेगा, जिससे मरीज का ऑपरेशन सफल पूर्वक हो सकेगा। और आसानी से फटे हुए कान के पर्दे को लगाया जा सकेगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV