योगी का अधिकारियों को निर्देश, भूख या कुपोषण से हुई मौत तो सीधे जेल!
लखनऊ। देश के अलग-अलग हिस्सों से आईं भूख से मौत की खबरों के बाद यूपी की योगी सरकार की आंखें खुल गई हैं। अब अगर भूख से मौत होती है तो मौत के बदले जेल की सजा होगी वो भी अधिकारी को।
प्रदेश सरकार ने पंचायतीराज विभाग और सभी जिलों को यह पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि अगर किसी के घर अनाज नहीं है या फिर वह कुपोषित है। उसे तत्काल राहत दी जाए।
खासकर ऐसे किसानों पर विशेष ध्यान दिया जाए जो आपदा ग्रसित हैं। अगर भूख से या कुपोषण से कोई मौत हुई तो अधिकारियों को सीधा जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें : स्टडी: इसे पढ़कर आप नहीं कहेंगे, कुछ मीठा हो जाए
जिला प्रशासन के अधिकारियों और ग्राम पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि संविधान में किए गए 73वें संशोधन का सख्ती से पालन किया जाए। जो ऐसा करने में असफल रहा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपर मुख्य सचिव चंचल कुमार तिवारी ने सख्त निर्देशों वाला यह पत्र निदेशक पंचायती राज विभाग और सभी जिले के अधिकारियों को लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि, यदि कोई बेरोजगार गांववाला या फिर कर्ज में डूबे किसान ने गरीबी के चलते आत्महत्या की तो इसके जिम्मेदार ग्राम प्रधान, ब्लॉक डिवेलपमेंट ऑफिसर, एसडीएम और डीएम होंगे।
यह भी पढ़ें : भूलकर भी घर में न रखें इन चार देवताओं की मूर्तियां, हो जायेंगे बर्बाद
अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे ग्राम पंचायतों में जाकर निरीक्षण करें और इस बात की निगरानी करें कि संविधान के 73वें संशोधन का पालन हो रहा है या नहीं।
2 दिसंबर को लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि प्रदेश से भूख और कुपोषण मिटाना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। जिला प्रशासन के अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके जिले में भूख से न तो कोई आत्महत्या करे न ही उसकी मौत हो।
जो लोग भूख और कुपोषण से ग्रसित हैं उनकी पहचान की जाए और उन्हें समय रहते मदद मुहैया कराई जाए। उन्होंने पत्र में 73वें संविधान संशोधन को स्पष्ट करते हुए ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारियां बताई हैं। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ग्राम सभा स्तर पर नियमित बैठक करेंगे।
इन बैठकों में ग्राम विकास, समाज कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति, महिला एवं बाल कल्याण विभाग लाभार्थियों को चिन्हित करेगें। ग्राम पंचायत सचिव गांव के सबसे गरीब लोगों की सूची तैयार करेंगे।
अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे नियमित इन गरीब परिवारों के घरों का निरीक्षण करेंगे। ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी होगी की इन गरीब परिवारों के घरों में अनाज मुहैया कराएं।