मंत्री और विधायकों के साथ ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखने के लिए पहुंचे। उनके साथ में मंत्रिमंडल के सदस्य भी मौजूद हैं। फिल्म की विशेष स्क्रिनिंग का आयोजन यूएफओ सिने मीडिया नेटवर्क के सहयोग से हो रहा है।
गौरतलब है कि केरल में हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण को आतंकी बनाने से संबंधित घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को लेकर लगातार विवाद जारी है। इस फिल्म पर पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का ऐलान किया गया है। जिसके बाद सीएम योगी ने इस फिल्म को देखने का ऐलान किया था।
सीएम योगी के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सुरेश खन्ना और कई अन्य मंत्री और विधायक भी मौजूद रहें। वहीं विद्यार्थी परिषद के कुछ स्टूडेंट के द्वारा भी इस फिल्म को देखा जा रहा है।