CM योगी ने किए रामलला के दर्शन, भूमि पूजन के एक साल पूरे

अयोध्‍या में श्री राम जन्‍मभूमि पर राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का आज एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी है। सीएम योगी आज अयोध्‍या दौरे पर है। यहां पहुंचकर उन्होंने श्री रामलला के दर्शन किए। इसी के साथ ही उन्होंने, राम मंदिर मॉडल की भी पूजा की।

बता दें कि जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद कोर्ट में रहने के बाद साल 2019 में इसका फैसला आया था। विवादित जमीन को राम मंदिर निर्माण के लिए दिया गया, जिसके बाद 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन किया। इसी के बाद से ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जारी है। माना जा रहा है कि साल 2023 तक अयोध्या में भक्तों के लिए रामलला के दर्शन की व्यवस्था हो जाएगी। तबतक रामलला नए मंदिर में विराजमान होंगे, जबकि साल 2025 तक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर पूरी तरह विकसित होगा।

LIVE TV