
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए साल 2018 की शुरुआत महाराजगंज के वनटांगिया मजदूरों के साथ करेंगे। बता दें कि, इससे पहले सीएम ने दीवाली भी इन मजदूरों के साथ मनाई थी। सीएम योगी रविवार को ही गोरखपुर पहुंच गए है। जहां वे दिन में 12 बजे हेलीकॉप्टर से महराजगंज के लिए रवाना होंगे।
अन्याय के खिलाफ खड़े होने का संकल्प लेना चाहिए : मुलायम सिंह यादव
सीएम के दौरे को लेकर वनटांगियां परिवारों में खुशी की लहर है। महाराजगंज के 18 वनटांगिया गांवों के राजस्व ग्राम घोषित किए जाने के बाद सीएम योगी का यह पहला दौरा है। जहां वे कई योजनाओं की सौगात देंगे। वहीं 958 वनटांगियां परिवारों को सीएम योगी अधिकार पत्र देंगे।
गौरतलब है कि गोरखपुर के सांसद रहते योगी आदित्यनाथ दोनों जिलों (गोरखपुर और महाराजगंज) के वनटांगियों के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी थी। उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद तेजी से सभी 26 गांवों को राजस्व ग्राम बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई।
J&K : 2017 में मारे गाये 206 आतंकी, सही रास्ते पर लौटे 75 युवा
जिसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पक्के आवास, सड़क, बिजली सहित सभी बुनियादी सुविधाओं से दूर थे। अब उन्हें ये सुविधा मिलनी शुरु हो गई है।