इन्वेस्टर्स समिट के सहारे प्रदेश के सपनों को साकार करेंगे सीएम

रिपोर्ट- सुरेंद्र ढाका

देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट को लेकर राज्य सरकार जगह जगह पर रोड शो और इनवेस्टरों से मिलकर प्रदेश में उद्यमियों को लाने के लिए प्रयास कर रही है इसी सिलसिले में आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और मुख्य सचिव उत्पल कुमार के साथ  पर्यटन के दूसरे अधिकारी मुंबई में रोड शो और उद्यमियों से मिल रहे हैं इन्वेस्टर्स समिट के लिए मुंबई का यह कार्यक्रम बेहद अहम रहने वाला है क्योंकि इसमें राज्य सरकार ना केवल मुंबई के उद्यमियों से मिलेगी बल्कि फिल्म कलाकारों और फिल्म जगत की बड़ी हस्तियों से भी मिलकर प्रदेश में फिल्म नीति को बढ़ावा देने शूटिंग को उत्तराखंड में किए जाने की भी चर्चा करेगी।

समिट

मुंबई के ताज होटल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुंबई और आसपास के तमाम उद्यमियों से बातचीत की राज्य सरकार अपने स्तर से यह बताने की कोशिश कर रही है कि प्रदेश में कहां-कहां पर इन्वेस्ट किया जा सकता है लिहाजा अक्टूबर महीने होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित कर रहे हैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि मुंबई के इनवेस्टरों ने उत्तराखंड में इन्वेस्ट करने की इच्छा जताई है लिहाजा इस इंवेस्टर मीट में एक बहुत बड़ा योगदान मुंबई के उद्यमी देने वाले हैं।

यह भी पढ़े: नक्सलियों की गिरफ्तारी पर जेडीयू नेता का बयान, कहा सोच समझकर कदम उठाए सरकार

मुंबई के कार्यक्रम में आज शाम भी बेहद चर्चा होगी जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और दूसरे अधिकारी फिल्म जगत की बड़ी हस्तियों निदेशक प्रोड्यूसरों और कलाकारों से मिलकर उत्तराखंड में किस तरह से फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा दिया जा सकता है इस पर चर्चा करेगी यह कार्यक्रम भी लगभग 2 घंटे तक चलेगा जिसमें बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और अभिनेता हिस्सा लेंगे।

LIVE TV